Top News
Next Story
NewsPoint

Tigri ganga mela 2024 : गंगा मेले में वैंकटेश्वरा समूह आयोजित करेंगा कवि सम्मेलन

Send Push

Jagruk Youth News Desk, Amroha , Written By: Mubarik Husain,अमरोहा। श्री वैंकटेश्वरा विश्वविद्यालय / संस्थान में धार्मिक आस्था के प्रतीक ऐतिहासिक गंगा मेला-2024 में संस्थान की ओर से आयोजित होने वाले विभिन्न आयोजनों के बारे में प्रेस वार्ता कर विस्तार से जानकारी दी गयी।  श्री वैंकटेश्वरा विश्वविद्यालय के प्रतिकुलाधिपति एवं संस्थापक अध्यक्ष श्री सुधीर गिरि के आधिकारिक प्रतिनिधि डा. राजीव त्यागी ने बताया कि अखिल भारतीय कवि सम्मेलन, इंडियन आईडल एवं सोनी म्यूजिक मुम्बई के कलाकारों द्वारा म्यूजिकल नाईट, गंगा स्वच्छता अभियान, वृहद निःशुल्क चिकित्सा शिविर समेत एक दर्जन से अधिक आयोजन किये जायेंगे.


श्री वैंकटेश्वरा विश्वविद्यालय / संस्थान के डा. सी.वी.रमन सभागार में ऐतिहासिक गंगा मेले को लेकर आयोजित प्रेस कांफ्रेंस का शुभारम्भ समूह अध्यक्ष सुधीर गिरि, प्रतिकुलाधिपति डा. राजीव त्यागी, कुलपति प्रो. (डा.) कृष्ण कान्त दवे, विश्वविद्यालय सलाहकार आर एस.शर्मा, कुलसचिव प्रो. पीयूष पांडेय आदि ने सरस्वती माँ की प्रतिमा के सन्मुख दीप प्रज्ज्वलित करके किया। 


वैंकटेश्वरा समूह द्वारा ऐतिहासिक गंगा मेले में होने वाले विभिन्न आयोजनों के बारे में विस्तार से बताते हुए विश्वविद्यालय के प्रतिकुलाधिपति एवं समूह अध्यक्ष के आधिकारिक प्रतिनिधि डा. राजीव त्यागी ने बताया कि विगत वर्षों की भांति इस वर्ष भी वैंकटेश्वरा समूह ऐतिहासिक गंगा मेले में आने वाले लाखों श्रद्धालुओं के लिए निःशुल्क उपचार एवं किसी भी आकस्मिक दुर्घटना होने पर उपचार के लिए 10 बेड का अस्थायी हॉस्पिटल एवं अत्याधुनिक एडवांस चिकित्सा सुविधाओं से लैस 2 एम्बुलेंस मेले को समर्पित करेगा .

इसके अलावा चार चिकित्सकों की टीम के साथ पैरामेडिकल, नर्सिंग, लैब टेक्नीशियन समेत एक दर्जन मेडिकल प्रोफेशनल्स वहां मरीजों के निःशुल्क उपचार हेतु आगामी पन्द्रह तारीख तक उपलब्ध रहेंगे द्य इसके साथ ही संस्थान के नर्सिंग, पैरामेडिकल, मेडिकल स्टूडेंट्स “सघन गंगा स्वच्छता अभियान” चलाकर गंगा घाट पर सम्पूर्ण सफाई अभियान चलायेंगे द्य साथ ही संस्थान मेला दुकानदारों को 21000 “इकोफ्रेंडली थैले” बांटकर “पालीथीन मुक्त गंगा मेले” का संदेश देंगे द्य संस्थान के छात्र-छात्राओं के द्वारा नुक्कड़ नाटक के जरिये “कन्या भ्रूण हत्या निषेध” जागरूकता, नशा मुक्ति एवं यातायात जागरूकता का संदेश भी देंगे .


   मुख्य कार्यक्रम की कड़ी में 14 नवम्बर की शाम 6 बजे से “बॉलीवुड म्यूजिकल नाईट” का आयोजन होगा जिसमें इंडियन आईडल सीजन-2 की फाइनलिस्ट मशहूर प्लेबैक सिंगर शायरा खान एवं टी-सीरिज एवं सोनी म्यूजिक के मनोज वर्मा अपनी प्रस्तुति देंगे द्य चौदह नवम्बर को ही रात्रि दस बजे से अखिल भारतीय कवि सम्मेलन का शानदार आयोजन होगा, जिसमें देश के जाने-माने कवि डा. दिनेश रघुवंशी, लाफ्टर चौम्पियन कानपुर के हेमन्त पाण्डेय, पवन आगरी, सपना सोनी, डा. राहुल अवस्थी, डा. मुमताज नसीम, मोहित शौर्य, ममता शर्मा समेत एक दर्जन से अधिक दिग्गज कवि अपनी प्रस्तुति देंगे द्य इस अवसर पर डीन एकेडेमिक डा. राजेश सिंह, डा. मोहित शर्मा, डा. टी.पी.सिंह, डा. दिनेश गौतम, डा. एना ब्राउन,  डा. नीतू पंवार, डा. आशीष गौतम, डा. ओमप्रकाश गुसाई, डा. अश्विन सक्सेना, डा. अनिल जायसवाल, डा. रीना जोशी, डा. राजवर्धन सिंह, एस.एस. बघेल एवं मेरठ परिसर से निदेशक डा. प्रताप सिंह एवं मीडिया प्रभारी विश्वास राणा आदि लोग उपस्थित रहे.

Published By:Mubarik Husain

Explore more on Newspoint
Loving Newspoint? Download the app now